'दूल्हा भाग गया, कोई करेगा मुझसे शादी?', RJ और मॉडल ने इस क्रिकेटर के साथ नाम जुड़ने को लेकर कही बड़ी बात
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, आरजे और मॉडल महवश के कथित अफेयर की खबरें छाई हुई हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है और हाल ही में लंदन में भी उनके साथ घूमने की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आईं। इन खबरों के बीच तो यहां तक दावा किया जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं जिस पर अब महवश ने चुप्पी तोड़ी है और वो भी बेहद मजेदार अंदाज़ में।
शादी की खबरों पर महवश का 'प्रिंसेस' पोस्ट
महवश ने अपनी शादी की अटकलों पर मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद दिलचस्प पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह एक सफेद गाउन में प्रिंसेस जैसी लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कुछ न्यूज चैनल ने दावा किया कि 31 जून को मेरी शादी है। ये फोटोज उसकी हैं। बस दूल्हा भाग गया। करेगा कोई मुझसे शादी?" इस कैप्शन के साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी लगाए जिससे साफ है कि वह इन खबरों को हल्के-फुल्के अंदाज में ले रही हैं।
यूजर्स और सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स
महवश के इस पोस्ट पर उनके फैंस और यहां तक कि कुछ सेलेब्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक्ट्रेस फलक नाज ने उन्हें 'गॉर्जियस' बताया, वहीं आरजे करिश्मा ने 'सुंदरी' लिखा। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा, "लव मैरिज और अरेंज मैरिज?" जबकि एक अन्य यूजर ने तो तारीख पर ही सवाल उठा दिया, "31 जून कभी आती है क्या?" वहीं एक फैन ने युजवेंद्र चहल की ओर इशारा करते हुए लिखा, "दुनिया के बेस्ट फोटोग्राफर युजी भाई।"
'लव मैरिज' पर महवश की अनोखी सोच
जब एक यूजर ने महवश से पूछा कि वह लव मैरिज करेंगी या अरेंज मैरिज तो महवश ने साफ शब्दों में जवाब दिया, "लव मैरिज। एक जाना पहचाना नालायक, अंजान नालायक से बेहतर होता है।" इस जवाब से उनकी बेबाकी और मजाकिया अंदाज़ साफ झलकता है।
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद जुड़ा नाम
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल का नाम महवश के साथ उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद जोड़ा जा रहा है। हालांकि इन डेटिंग की अफवाहों पर अभी तक चहल और महवश दोनों ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्सर एक-दूसरे के लिए किए गए कमेंट्स और साथ में घूमने की तस्वीरें अप्रत्यक्ष रूप से उनकी बढ़ती नजदीकियों का संकेत देती रहती हैं।