जब हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्मेंद्र ने बदला था अपना धर्म, रखा था ये मुस्लिम नाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 24 नवंबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके जाने के बाद प्रशंसक और फिल्म जगत के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शानदार अभिनय, दमदार व्यक्तित्व और विनम्र स्वभाव ने धर्मेंद्र को दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दिया है।

प्यार में उठाया बड़ा कदम

बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने प्यार और निजी जीवन को बचाने के लिए धर्मेंद्र ने एक ऐसा फैसला लिया था, जिसकी जानकारी लगभग 99 प्रतिशत लोगों को नहीं है। हेमा मालिनी से शादी करने के लिए उन्हें हिंदू मैरिज एक्ट के कारण कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा, क्योंकि पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक दूसरी शादी संभव नहीं थी।

यह भी पढ़ें - पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रोती हुईं नजर आई पत्नी हेमा मालिनी

धर्म परिवर्तन के बाद रखा गया नया नाम

इसी स्थिति से निकलने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नया नाम रखा — दिलावर खान। इसी नाम पर उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की। शादी के दौरान सरकारी दस्तावेजों में हेमा मालिनी का नाम भी आयशा बी दर्ज किया गया था। उनके इस कदम ने उस दौर में मीडिया और समाज में काफी चर्चा बटोरी, लेकिन दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा सादगी और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया।

फैंस में शोक की लहर

लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार परिवार ने बेहद निजी तरीके से किया। फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारे, राजनेता और उनके चाहने वाले लगातार श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। धर्मेंद्र की जीवन यात्रा, उनके निर्णय और उनका प्रेम आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News