गाजियाबाद: अवैध संबंध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने ब्वाॅयफ्रेंड संग मिलकर दिया ये कांड!

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गाजियाबाद के  साहिबाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में मिले लापता युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रेम संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर पति की हत्या कर दी और शव को ग्रीन बेल्ट में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया।

युवक 1 दिसंबर से था लापता, 3 दिसंबर को मिला शव
सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 40 वर्षीय युवक 1 दिसंबर को लापता हो गया था। बेटे की शिकायत पर इंदिरापुरम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 3 दिसंबर को युवक का शव ग्रीन बेल्ट में बरामद हुआ।

पोस्टमार्टम में हुआ गला दबाकर हत्या का खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पत्नी के प्रेमी से जुड़ा सुराग, हुआ खुलासा
जांच के दौरान पता चला कि युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक किराए के मकान में रहता था, जहां दूसरे कमरे में जय कुमार राउत नाम का व्यक्ति भी रहता था। युवक की पत्नी और जय के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था। जब इस बात की भनक पति को लगी तो उसने घर बदल लिया, लेकिन पत्नी और प्रेमी फोन पर संपर्क में बने रहे।

ग्रीन बेल्ट में हुआ विवाद, रची गई हत्या की साजिश
1 दिसंबर को युवक ने अपनी पत्नी और जय को ग्रीन बेल्ट में साथ देखा और विरोध किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शव को ग्रीन बेल्ट में छोड़कर फरार हो गए।

नेपाल भाग गया था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
जांच में जय कुमार राउत का नाम सामने आया और उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया। हत्या के बाद जय अपने गांव चला गया और वहां से नेपाल भाग गया। पुलिस ने उसके भारत लौटने की सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस हत्याकांड ने इंदिरापुरम क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News