पत्नी ने जाहिर की प्रेमी के साथ रहने की इच्छा, पति ने करा दी दोनों की शादी...देख दंग रह गए गांव वाले
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करने की अनुमति दे दी। पति ने यह भी कहा कि वह दोनों बच्चों को अपने पास रखेगा और उनकी देखभाल करेगा। इस घटना से गांव में हलचल मच गई है।
मामला धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का है। यहां के निवासी बबलू के बेटे कल्लू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका से हुई थी। शादी के पहले कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक था। लेकिन, शादी के आठ साल बाद, कल्लू काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहने लगा। इस दौरान राधिका का संबंध गांव के एक युवक से बन गया। दोनों के बीच यह संबंध लंबे समय से चल रहा था।
पत्नी ने प्रेमी के साथ जीवन बिताने की इच्छा जताई
जब कल्लू को अपनी पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला, तो उसने पत्नी से इस मुद्दे पर बात की। राधिका ने प्रेमी के साथ अपना जीवन बिताने की इच्छा जताई। इसके बाद मामले का समाधान पंचायत में हुआ। पंचायत के दौरान, राधिका ने खुलकर यह इच्छा व्यक्त की कि वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए तैयार है।
इस पर कल्लू ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया और प्रेमी से राधिका की शादी कराने का फैसला किया। कल्लू ने यह भी कहा कि वह दोनों बच्चों को अपने पास रखेगा और उनका पालन-पोषण करेगा। इसके बाद, पति-पत्नी दोनों कोर्ट गए और नोटरी द्वारा इस फैसले को कानूनी रूप से मान्यता दी। इसके बाद, गांव के एक मंदिर में राधिका और उसके प्रेमी ने शादी कर ली। इस अजीबोगरीब घटना के साक्षी गांव के सैकड़ों लोग बने। वहीं, अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।