पत्नी और ससुर को उतारा मौत के घाट, फिर गोली मारकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 08:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुर की कथित रूप से हत्या कर दी और इसके बाद तमंचे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। राठ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार सरोज ने बताया कि रविवार तड़के थाना क्षेत्र के पठानपुरा नई बस्ती निवासी ओमप्रकाश (41) ने आक्रोश में आकर अपनी पत्नी अनुसुइया (39) और उसे बचाने आए अपने ससुर नंदकिशोर (55) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद ओमप्रकाश ने अवैध तमंचे से स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उनके मुताबिक, घटना के दौरान बीच बचाव करने आये रतनलाल भी घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश ई रिक्शा चलाता था और पत्नी से विवाद के चलते ही उसने यह कदम उठाया।