पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में था कांस्टेबल

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 09:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने रिवॉल्वर से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विनोद चौधरी सुबह लगभग आठ बजे पुलिस लाइन में खून से लथपथ हालत में पाये गये। 

उन्होंने कहा, ‘‘गया जिले के रहने वाले चौधरी जहानाबाद जिला न्यायालय में तैनात थे। वह सिविल लाइंस में रहते थे। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे उनके सहकर्मियों ने उन्हें मृत पाया।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बताया जा रहा है कि चौधरी अपनी पत्नी की हाल में हुई मृत्यु के बाद से तनाव में थे। मामले की जांच की जा रही है।' 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। साथी पुलिसकर्मियों और चौधरी के परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News