पुलवामा हमले में शहीद जवानों की विधवाओं ने मांगी ‘इच्छा मृत्यु’...ये है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 2019 में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF  के जवानों की विधवाओं ने राजस्थान सरकार पर उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र से अपनी जीवन लीला समाप्त करने की अनुमति मांगी है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा ने शनिवार को यह दावा किया। मीणा पिछले कुछ दिनों से शहीदों के परिजनों के साथ यहां धरने पर बैठे हैं।

 

सांसद मीणा शहीदों की विधवाओं मंजू जाट, मधु बाला, सुंदरी देवी और रेणु सिंह के साथ राजभवन गए और ‘इच्छा मृत्यु’ की अनुमति मांगने वाला उनका ज्ञापन सौंपा। राजभवन से बाहर आने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

 

सांसद ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री आवास के पास पुलिस ने उनसे अभद्रता व मारपीट की। इसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए रोहिताश लांबा की पत्नी वीरांगना मंजू जाट घायल हो गईं। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि शहीदों के परिवारों की जायज मांगों को पूरा करने के बजाए राज्य सरकार तानाशाही कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News