आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट में चिल्लाए चीफ जस्टिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्ली : नोटबंदी पर आई कुछ याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस टी.एस. ठाकुर को गुस्सा आ गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वकील कभी भी कोर्ट की गरिमा का पालन नहीं करते। उन्होंने कहा कि क्या यह मछली मार्कीट है, मैं अपने साथ किस तरह की यादें लेकर जाउंगा। यहां मौजूद वकीलों को यह नहीं पता कि कैसे बर्ताव करना चाहिए। सभी एक दूसरे को चुप कराने में लगे रहते हैं। टी.एस. ठाकुर ने कांग्रेस नेता और सीनियर वकील पी चिदंबरम का नाम लेते हुए कहा कि मस्टर चिदंबरम को देखिए। क्या आपने कभी भी उन्हें किसी की बात काटकर अपनी बात कहने के लिए बहस करते देखा है। 

एक बार पहले भी धमकाया था वकीलों को
टी.एम. ठाकुर का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने वाला है। जस्टिस जे.एस. केहर भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले वह पहले सिख होंगे। टी.एस. ठाकुर ने अक्टूबर में भी ऐसे ही वकीलों को धमकाया था। उन्‍होंने वकीलों से कहा कि चुप हो जाओ या फिर बाहर निकाल दिए जाओगे। उन्होंने कहा था कि जो लोग कोर्ट रूम में अपने आप को संभाल नहीं पाते वे सीनियर वकील बनना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News