Rajasthan: जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं पीएम मोदी, जयपुर से राहुल गांधी ने साधा निशाना
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हुए हैं। राहुल गांधी ने जयपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं? राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Congress MP Rahul Gandhi says, "First, they (Central govt) were not talking about the Women's Reservation... They announced a special session to discuss the India vs Bharat row. But when they saw that people did not accept this topic, they panicked… pic.twitter.com/e5cSTsJeHo
— ANI (@ANI) September 23, 2023
ओबीसी को धोखा मत दीजिए
राहुल गांधी ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा, ‘‘अगर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भागीदारी देने की बात करते है तो बिना जातिगत जनगणना के यह नहीं किया जा सकता है। अगर प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं... ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं... तो फिर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?''
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी अपने अगले भाषण में आप हिंदुस्तान को बता दीजिए ... कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना करवाई थी ...आंकड़े आपके पास हैं... उन आंकड़ों को आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए। हिंदुस्तान की जनता को दिखा दीजिए, और अगली जनगणना आप जातिगत आधार पर करवाइए ... ओबीसी का अपमान मत कीजिए... ओबीसी को धोखा मत दीजिए।''
#WATCH | Rajasthan: Congress president Mallikarjun Kharge, party MP Rahul Gandhi along with Rajasthan CM Ashok Gehlot lays the foundation stone for the new Congress office in Jaipur. pic.twitter.com/PJy9Lcr3RN
— ANI (@ANI) September 23, 2023
हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से लागू हो
कांग्रेस नेता ने लोकसभा व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग कहते हैं कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना व नए परिसीमन की जरूरत है। यह सच नहीं है... महिला आरक्षण को लागू करने के लिए, विधानसभा व लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं। मगर इन्होंने बहाना बनाया है... ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण दस साल में लागू हो।''
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो और ओबीसी महिलाओं को महिला आरक्षण का फायदा मिले।'' राहुल ने कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस पार्टी में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर आप भाजपा कार्यकर्ताओं से अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिश्ते के बारे में पूछेंगे तो वे भाग जाएंगे।'' कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद थे।
इसके बाद इस अवसर पर आयोजित समारोह में खड़गे एवं राहुल गांधी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पहले राहुल गांधी महारानी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और इसके बाद छात्राओं के साथ स्कूटी पर सफर किया। राहुल गांधी के सुबह जयपुर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर श्री गहलोत ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डोटासरा एवं रंधावा भी मौजूद थे। इसके बाद खड़गे के जयपुर पहुंचने पर गहलोत एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनका भी जोरदार स्वागत किया।