फडणवीस से संजय राउत ने क्यों की मुलाकात?, पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया सच

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत की शनिवार को हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार बाजार काफी गर्म था। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए राउत से मुलाकात के पीछे की वजह बताई। फडणवीस ने कहा कि भाजपा शिवसेना के साथ फिर से एक नहीं होने जा रही है बल्कि राउत ने उनसे मुलाकात अपने मुखपत्र सामना में इंटरव्यू के लिए की थी। वहीं महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं है।

 

प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि राउत ने (शिवसेना के मुखपत्र) सामना के लिए फडणवीस का इंटरव्यू लेने की इच्छा व्यक्त की थी और इसी बारे में चर्चा करने के लिए यह मुलाकात हुई थी। प्रवक्ता ने कहा कि फडणवीस ने राउत से कहा है कि वह बिहार में चुनाव प्रचार करके लौटने के बाद उन्हें इंटरव्यू देंगे। इस भेंट का कोई राजनीतिक संदर्भ नहीं है।शिवसेना और भाजपा ने पिछले साल विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव के बाद सत्ता में साझेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे नीत पार्टी भाजपा का साथ छोड़ गई थी और राकांपा तथा कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी। राउत विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बंटवारे के फार्मूले को लेकर भाजपा विरोधी रुख के लिए सुर्खियों में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News