कांग्रेस ने शशि थरूर का नाम क्यों हटाया? विदेश दौरे पर उठे सवाल

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 04:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए खुद के चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। थरूर ने स्पष्ट किया कि इस दौरे में उन्होंने किसी प्रकार की राजनीति नहीं देखी। उन्होंने कहा, "यह जिम्मेदारी मैंने देश की सेवा के लिए स्वीकार की है, न कि राजनीति के लिए।"

थरूर ने कहा – राजनीति से ऊपर है देश की सेवा
शशि थरूर ने कहा कि जब देश संकट में होता है और केंद्र सरकार किसी नागरिक से मदद मांगती है, तो उस पर राजनीति को छोड़कर प्रतिक्रिया दी जानी चाहिए। उनका यह बयान उस वक्त आया जब कांग्रेस ने शशि थरूर के नाम को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई थी। थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी पार्टी को इस दौरे की जानकारी दी थी और उन्हें इस दौरे पर कांग्रेस से कोई आपत्ति नहीं थी।

कांग्रेस ने सुझाए थे 4 नाम
कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशी दौरे के लिए आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वॉरिंग के नाम सुझाए थे। हालांकि, इनमें से केवल आनंद शर्मा को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया, जबकि थरूर का नाम सूची से बाहर कर दिया गया। इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई और यह आरोप लगाया कि उनके सुझाए गए नामों को नजरअंदाज किया गया।

क्या कांग्रेस ने थरूर का अपमान किया?
जब शशि थरूर से पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने उनका नाम छोड़कर उनका अपमान करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, "मैं अपनी कीमत जानता हूं।" थरूर ने यह भी कहा कि जब देश पर हमला होता है, तो सभी को एकजुट होकर एक ही स्वर में बोलना चाहिए। उनका यह बयान स्पष्ट करता है कि उनका ध्यान केवल देशहित पर है, न कि पार्टी के भीतर के विवादों पर।

थरूर का विदेशी दौरा और प्रतिनिधिमंडल
थरूर के नेतृत्व में इस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील का दौरा किया जाएगा। यह दल पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष प्रस्तुत करेगा। प्रतिनिधिमंडल में शंभवी (एलजेपी-आरवी), सरफराज अहमद (जेएमएम), जी एम हरीश बालयोगी (टीडीपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं।

कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच विवाद
थरूर ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि कांग्रेस ने किन नामों का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा, "यह मुद्दा कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच का है।" इस विवाद के बावजूद थरूर ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य देशहित है और वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News