वैलेंटाइन डे पर Tendulkar ने तोड़ा किसका दिल ! युवराज और रैना ने पत्नी संग मनाया प्यार का त्योहार
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:06 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_06_036083563sachin.jpg)
नेशनल डेस्क: 14 फरवरी को दुनियाभर में प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले वैलेंटाइन डे को धूमधाम से मनाया गया। इस दिन को विशेष बनाने के लिए न केवल आम लोग बल्कि भारतीय क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इज़हार किया। क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों के साथ रोमांटिक पोस्ट शेयर किए, जो उनके फैंस के लिए खास रहे। इस दिन का सबसे रोमांटिक और अनोखा अंदाज सचिन तेंदुलकर ने दिखाया। उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक दिलनुमा केक को हथौड़े से तोड़ा। खास बात यह थी कि इस केक के अंदर डार्क चॉकलेट थी, जिसे देखकर सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर का रिएक्शन भी देखने लायक था।
सचिन और अंजलि दोनों की जोड़ी ने इस दिन को खास बना दिया और उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर इस पल को खूब सराहा। वहीं, सिक्सर किंग युवराज सिंह भी इस दिन पीछे नहीं रहे। उन्होंने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया जिसमें उनकी पत्नी हेजल कीच भी नजर आईं। युवराज ने पोस्ट में लिखा, “मेरी क्राइम पार्टनर, मेरी केवल और केवल एक वैलेंटाइन।” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पत्नी के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया। युवराज और हेजल की जोड़ी ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर एक प्यारा सा संदेश दिया।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पत्नी आक्षी के लिए एक दिल छूने वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने अपनी पत्नी से अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हुए लिखा, "मैं तुमसे सचिन पाजी के स्ट्रेट-ड्राइव से भी ज्यादा प्यार करता हूं। क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है?" आकाश चोपड़ा का यह प्यारा और भावुक संदेश उनके फैंस को बहुत पसंद आया और उन्होंने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी पत्नी देविशा के लिए वैलेंटाइन डे पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। सूर्या ने लिखा, "आप उस सबसे अच्छी चीज़ को देख रहे हैं जो मेरे साथ घटित हुई।" सूर्या का यह संदेश उनके प्यार की गहराई को दर्शाता है और उनके फैंस ने इसे खूब सराहा।
Master Blaster Sachin Tendulkar ने अपनी पत्नी Anjali Tendulkar के साथ कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया Valentine's Day 💞
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) February 14, 2025
(Credit : Sachin Tendulkar Instagram)#Valentinesday2025 #HappyValentinesDay #sachintendulkar #viralvideo pic.twitter.com/JkIfrffGb4
रोमांटिक पोस्ट शेयर करने वाले एक और क्रिकेटर थे सुरेश रैना। रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका रैना के लिए एक प्यारी सी पोस्ट लिखी। रैना ने लिखा, "तुम्हारे साथ बिताया हर पल एक गिफ्ट है। मैं हमारे हंसी, हमारे एडवेंचर और साथ बिताए शांत पलों को संजोकर रखना चाहता हूं।" रैना का यह संदेश वैलेंटाइन डे के दिन उनके प्यार को खुले तौर पर जाहिर करता है और फैंस के दिलों को छू जाता है। इन क्रिकेटर्स के रोमांटिक और भावुक पोस्ट्स ने यह साबित कर दिया कि भले ही वे क्रिकेट के मैदान पर अपने शतक और विकेट्स के लिए प्रसिद्ध हों, लेकिन उनके दिलों में भी अपार प्यार और स्नेह है। इस वैलेंटाइन डे पर इन क्रिकेटर्स ने अपने प्यार को सोशल मीडिया पर बखूबी जाहिर किया, जिससे उनके फैंस को प्रेरणा मिली।