कौन होगा अगला Dalai Lama? 14वें दलाई लामा के बयान को सुन चीन को लगेगा बड़ा झटका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा जल्द ही 90 साल के होने जा रहे हैं। उनकी उम्र को देखते हुए अब उनके उत्तराधिकारी यानी अगले दलाई लामा को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है। फिलहाल तेनजिन ग्यात्सो 14वें दलाई लामा हैं और परंपरा के अनुसार वही 15वें दलाई लामा को चुनने का निर्णय लेंगे।

यह परंपरा करीब 600 साल पुरानी है, जिसमें हर दलाई लामा के बाद नए उत्तराधिकारी का चयन विशेष धार्मिक तिब्बती बौद्ध मान्यताओं और प्रक्रिया के तहत होता है।

उत्तराधिकारी के चयन में चीन की कोई दखल नहीं होगी

हाल ही में दलाई लामा ने एक अहम बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का चयन केवल तिब्बती बौद्ध परंपराओं के अनुसार होगा और इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं होगी। उनका यह बयान चीन को चिढ़ा सकता है, क्योंकि पहले भी चीन ने इस प्रक्रिया में दखल देने की कोशिश की थी।

गादेन फोडरंग ट्रस्ट को सौंपी ज़िम्मेदारी

दलाई लामा ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने गादेन फोडरंग ट्रस्ट को उत्तराधिकारी के चयन की ज़िम्मेदारी सौंपी है। यह वही ट्रस्ट है जो तिब्बती धार्मिक परंपराओं और संस्थाओं को आगे बढ़ाने का काम करता है।

संस्था आगे भी जारी रहेगी

उन्होंने अपने बयान में 2011 की एक बैठक का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने यह कहा था कि दलाई लामा की संस्था को भविष्य में भी जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने दोहराया, 'जब मेरी उम्र लगभग 90 वर्ष हो जाएगी, तब मैं तिब्बती बौद्ध परंपरा के वरिष्ठ लामाओं, तिब्बती जनता और अन्य संबंधित लोगों से विचार-विमर्श करूंगा कि क्या यह संस्था भविष्य में भी चलती रहनी चाहिए।'

तिब्बतियों की अपील पर लिया फैसला

दलाई लामा ने यह भी बताया कि तिब्बत की जनता ने उन्हें पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दलाई लामा की संस्था बनी रहनी चाहिए। तिब्बती निर्वासित संसद, कई बौद्ध धर्मगुरुओं, गैर सरकारी संगठनों और विशेष सभाओं ने भी यह मांग उठाई है।

चीन की चिंता बढ़ी

दलाई लामा के इस बयान से चीन की चिंता बढ़ सकती है। चीन पहले भी दावा करता रहा है कि वह अगले दलाई लामा के चयन में भूमिका निभाएगा। लेकिन दलाई लामा ने दो टूक कह दिया है कि यह पूरी प्रक्रिया धार्मिक और पारंपरिक होगी, और इसमें चीन का कोई स्थान नहीं होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News