'इंडस्ट्री की हर महिला के साथ सोता है'... इस अभिनेत्री ने Viral Chat में किया चौंका देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क। टीवी शो 'बेइंतेहा' में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रीतिका राव हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवाद में घिर गईं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक फैन पेज ने शो की रोमांटिक क्लिप को साझा किया जिसमें प्रीतिका और उनके को-स्टार हर्षद अरोड़ा के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई थी। हालांकि प्रीतिका को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

 

प्रीतिका ने ट्वीट कर कहा कि वह चाहती हैं कि इस तरह के वीडियो को उनके नाम से जुड़ा हुआ पोस्ट ना किया जाए क्योंकि वह किसी के साथ ऐसी क्लिप को शेयर करने में असहज महसूस करती हैं। इसके अलावा उन्होंने हर्षद अरोड़ा पर बेहद गंभीर आरोप भी लगाए। प्रीतिका ने लिखा, "कृपया मेरे वीडियो को उस आदमी के साथ पोस्ट ना करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है!" इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और कई यूजर्स ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

PunjabKesari

 

प्रीतिका ने आगे यह भी कहा कि फैन को उनकी इच्छा के खिलाफ जाकर ऐसे वीडियो पोस्ट नहीं करने चाहिए और चेतावनी दी कि "आपका कर्म आपको मिलेगा।" इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हलचल मचा दी है और प्रीतिका के बयान पर बहस छिड़ गई है।

प्रीतिका राव का करियर

प्रीतिका राव टीवी जगत की एक प्रमुख एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2010 में तमिल फिल्म 'चिक्कू बुक्कू' से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें असल पहचान 'बेइंतेहा' जैसे हिट शो से मिली। इसके अलावा वह 'लव का है इंतजार' और 'लाल इश्क' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। प्रीतिका राव बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमृता राव की बहन हैं जो फिल्म 'विवाह' के लिए प्रसिद्ध हैं।

फिलहाल यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है और प्रीतिका राव के बयानों को लेकर कई यूजर्स अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News