आखिरकार किसने बंद करवाया बाल संत अभिनव अरोड़ा का Instagram Account! कह दी ये बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर फेमस बाल संत अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है। अभिनव ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय पहले रिपोर्ट किए जाने के बाद बंद कर दिया गया। उन्होंने इस वीडियो को एक अन्य अकाउंट से शेयर किया और इस बारे में जानकारी दी।

PunjabKesari

 

 

षड्यंत्र करके करवाया इंस्टाग्राम बंद 

अभिनव ने वीडियो में बताया कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि वह श्रीकृष्ण और राधा रानी के भक्त के रूप में लोगों तक पहुंचे। इसलिए उन्होंने षड्यंत्र करके उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवा दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया रहे या न रहे उनकी भक्ति को कोई नहीं रोक सकता। वह दूसरे अकाउंट से अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहेंगे।

PunjabKesari

 

 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे अभिनव 

इससे पहले अभिनव अरोड़ा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे। हाल ही में कुंभ स्नान के दौरान उनके महंगे बैग को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। इसके बाद कई यूजर्स ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को रिपोर्ट किया जिसके कारण उनका अकाउंट बंद हो गया।

इसके अलावा एक और विवाद हाल ही में उस वक्त हुआ था जब अभिनव अरोड़ा को जगतगुरू रामभद्राचार्य के मंच से उतार दिया गया था। उस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया गया था जिससे वह और भी ज्यादा ट्रोल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News