मंकीपॉक्स को लेकर WHO का बड़ा बयान, इसके प्रसार को नियंत्रित नहीं किया जा सकता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 08:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को अभी इस बात का विश्वास नहीं है कि मंकीपॉक्स (monkeypox) के प्रसार को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है। यह बातें यूरोप के लिए WHO के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने कही है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम नहीं जानते हैं कि क्या हम इसके प्रसार को पूरी तरह से नियंत्रित कर पाएंगे। इसके लिए हमें स्पष्ट संचार, सामुदायिक कार्रवाई, संक्रामक के दौरान को आइसोलेट करना, प्रभावशाली तरीके से नए मामलों का पता लगाना और उनकी निगरानी करने की जरूरत है।

 

उन्होंने कहा कि अब तक मंकीपॉक्स के लिए उन्हीं उपायों को करने की आवश्यकता नहीं है, जो कोरोना वायरस के दौरान लागू किए गए थे, क्योंकि यह वायरस उसी तरह से नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कई त्योहार और बड़ी पार्टियां आयोजित होने वाली हैं। ऐसे में इसका अधिक प्रसार हो सकता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News