Rain Alert: 22 से 24 मई तक बारिश और तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी, ओलावृष्टि की भी आशंका

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश और धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने की भी चेतावनी दी गई है जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

22 मई: कुछ इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि की आशंका

मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना वाले जिले: प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इनके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।

 

PunjabKesari

 

23 मई: पूरे यूपी में होगी बारिश

23 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में विशेष रूप से बारिश की संभावना है: प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इनके आसपास के इलाके।


PunjabKesari

 

21 मई को बिगड़े मौसम ने ली 19 लोगों की जान

पिछले 24 घंटों में यानी 21 मई को तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है। उत्तर प्रदेश में बुधवार को खराब मौसम के कारण 19 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

प्रमुख घटनाएं:

  • गोरखपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और उसकी मां झुलस गई।
  • कुशीनगर में आम का पेड़ गिरने से भाई-बहन की दबकर मौत हो गई।
  • रामकोला में आंधी की चपेट में आने से एक महिला की जान चली गई।
  • लखीमपुर में तेज आंधी से दीवार और टिनशेड गिरने से पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पलिया, मझगईं और बिजुआ क्षेत्र में पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हो गए।
  • गाजियाबाद में आंधी के कारण 50 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरे और तीन लोगों की मौत हो गई।
  • सहारनपुर में बारिश और ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक झुलस गया।
  • अलीगढ़ में एक और मेरठ में दो व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई।

PunjabKesari

 

 

  • सोनभद्र में बिजली गिरने से एक बच्ची समेत दो लोगों की जान चली गई।
  • झांसी के रक्सा के राजापुर गांव में लू लगने से एक युवक की मौत हो गई।
  • बिजनौर में आंधी से गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार सिपाही पुष्पेंद्र (निवासी बागपत) की जान चली गई।
  • मथुरा में भी आंधी ने खूब तबाही मचाई कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई।
  • रामपुर में झमाझम बारिश और आंधी के कारण शहर की बिजली गुल हो गई और कई होर्डिंग टूट गए।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News