PPF या FD किसमें पैसा लगाना पर ज्यादा फायदा मिलेगा? जानें दोनों की खासियत
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत में निवेश करने के सबसे सुरक्षित तरीके माने जाते हैं। अगर आप बिना जोखिम लिए पैसा लगाना चाहते हैं, तो ये दोनों अच्छे विकल्प हो सकते हैं। लेकिन अक्सर सवाल होता है कि FD और PPF में से कौन सा बेहतर है? आइए इन दोनों के बारे में विस्तार से बताते हैं...
FD क्या है?
FD में आप एक बार में अपनी पसंद की रकम बैंक या फाइनेंस कंपनी में एक तय समय के लिए जमा करते हैं। इस दौरान आपकी राशि पर एक निश्चित ब्याज मिलता है, जो सेविंग अकाउंट से ज्यादा होता है। FD की खासियत यह है कि जमा रकम और ब्याज दर पूरी अवधि में स्थिर रहती है। आप अपनी जरूरत के अनुसार FD को जल्दी भी निकाल सकते हैं, लेकिन इससे ब्याज कम हो सकता है। बैंक FD पर 5 लाख रुपये तक का बीमा भी मिलता है।
PPF क्या है?
PPF एक सरकारी योजना है, जिसमें आप अपनी राशि निवेश करते हैं और उस पर ब्याज कमाते हैं। यह योजना पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि सरकार इसकी गारंटी देती है। PPF में पैसा कम से कम 6 साल के लिए फिक्स रहता है और सातवें साल के बाद ही आप कुछ रकम निकाल सकते हैं। PPF में निवेश से टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है। PPF अकाउंट केवल कुछ चुनिंदा बैंकों और भारतीय डाकघर में ही खोला जा सकता है।
FD और PPF में क्या चुनें?
- अगर आप जल्दी पैसा निकालना चाहते हैं तो FD बेहतर है क्योंकि इसमें जल्दी निकासी की सुविधा है।
- अगर आप लंबे समय के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और टैक्स बचाना भी चाहते हैं तो PPF सही रहेगा।
- PPF में 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, जबकि FD में ऐसा नहीं होता।
- दोनों ही निवेश में आपका पैसा सुरक्षित रहता है, लेकिन PPF सरकार की गारंटी के साथ 100% सुरक्षित माना जाता है।