corona virus: दिल्ली में बढ़ेगा लॉकडाउन या नहीं, CM केजरीवाल ने दिया यह जवाब

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शहर में कोरोना वायरस (covid-19) की स्थिति के आधार पर लॉकडाउन को जारी रखेगी। केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए राजेंद्र नगर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में एक टीकाकरण केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि हम शहर में कोरोना की स्थिति के आधार पर लॉकडाउन को जारी रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय दिल्ली के लोग खुद की वायरस को फैलने से रोकने के लिए खुद को लॉकडाउन करना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि स्थिति कुछ दिनों में सुधरेगी।

PunjabKesari

केजरीवाल ने दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि covid-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज ऑक्सीजन की उपलब्धता है। लेकिन दिल्ली में, हम ऑक्सीजन की कमी जूझ रहे हैं। जब भी किसी मरीज का ऑक्सीजन स्तर तुरंत नीचे चला जाता है तो उस व्यक्ति को ऑक्सीजन मिलना चाहिए। पिछले कई दिनों से हम ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। दिल्ली सरकार इस मामले पर केंद्र सरकार के साथ काम कर रही है।

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी तरह से समझते है कि केंद्र सरकार पर पूरे देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली को आवश्यक ऑक्सीजन का अपना कोटा प्रदान करेगी। इस कठिन समय में हमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिला है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा। दिल्ली में फिलहाल 10 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू है। पहले लॉकडाउन की मियाद 3 मई को खत्म हो रही थी, जिसे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामले में थोड़ी कमी भी आई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News