गणेश चतुर्थी पर स्कूल बंद रहेंगे या नहीं? जानें किन-किन राज्यों में रहेगी छुट्टी
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगस्त के महीने में छात्रों के लिए कई छुट्टियां मिल चुकी हैं। रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे त्योहार बीत चुके हैं। अब गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है, जो पूरे भारत में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को पड़ रही है। ऐसे में छात्रों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अगले सप्ताह बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे?
गणेश चतुर्थी का त्योहार खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर भव्य पूजा, जुलूस और सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उत्तर भारत में भी इस त्योहार की लोकप्रियता बढ़ी है।
गणेश चतुर्थी पर किन राज्यों में छुट्टी रहेगी?
महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इन राज्यों में 27 अगस्त को स्कूल बंद रहने की संभावना अधिक है, ताकि छात्र-परिवार धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें। वहीं, अन्य राज्यों में छुट्टी की घोषणा स्थानीय या जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के निर्देश के अनुसार होगी।
जहां गणेश चतुर्थी का त्योहार पारंपरिक रूप से बड़ा नहीं माना जाता, वहां स्कूल सामान्य समय के अनुसार खुलेंगे।
ओणम पर भी स्कूल बंद
गणेश चतुर्थी के साथ-साथ अगस्त महीने में ओणम का त्योहार भी मनाया जाता है, जो खासकर केरल और कुछ दक्षिणी राज्यों में महत्वपूर्ण है। ओणम भी 27 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन भी वहां स्कूल बंद रह सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि प्रशासन की आधिकारिक घोषणा पर निर्भर करेगी।