‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है’, लोकसभा में लगे नारे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की प्रतिबद्धता जताते हुये लोकसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ‘‘जिस कश्मीर में बलिदान हुये मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है'' के नारे लगाये।
PunjabKesari
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 पर चर्चा पूरी होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही सदन में आये सत्ता पक्ष के सदस्यों ने खड़े होकर ‘‘मोदी, मोदी'', ‘‘वंदे मातरम्'' और ‘‘भारत माता की जय'' के नारे लगाने शुरू कर दिये। दो मिनट तक नारेबाजी होती रही। इस बीच ‘‘जिस कश्मीर में बलिदान हुये मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है'' के नारे भी सुनाई दिये।
PunjabKesari
कांग्रेस के सदस्यों ने अध्यक्ष से सदन में व्यवस्था बनाने की माँग की तो विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी तो सिफर् सदन में नारे लग रहे हैं, पूरे देश में यही नारे लगेंगे। बाद में गृह मंत्री अमित शाह जब चर्चा पर जवाब देने के लिए खड़े हुये तब एक बार फिर ‘‘...वो कश्मीर हमारा है'' के नारे लगने लगे। इसके बाद शाह ने जवाब दिया।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News