दूल्हे ने वंदे भारत ट्रेन से निकाली बारात, हाईवे बंद होने पर रेलगाड़ी बनी सहारा
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद है। इस वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच, रियासी जिले के कटरा से एक अनोखी खबर सामने आई है, जहां एक दूल्हे को अपनी बारात लेकर ट्रेन से जाना पड़ा।
ट्रेन से पहुंची बारात
कटरा के रहने वाले रविंदर की शादी थी और उन्हें बारात लेकर रामबन जिले के बनिहाल जाना था। लेकिन, राजमार्ग बंद होने की वजह से दूल्हा और उसका परिवार परेशान था। बहुत सोचने के बाद उन्होंने फैसला किया कि हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस से बारात को ले जाया जाए। यह ट्रेन कटरा से कश्मीर की ओर चलती है।
रविंदर ने बताया कि हाईवे बंद होने से उन्हें काफी चिंता हो रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे का धन्यवाद किया कि इस ट्रेन की वजह से वे समय पर अपनी बारात बनिहाल ले जा पा रहे हैं।
पूरे उत्तर भारत में बारिश का कहर
सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पंजाब के 12 से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहाँ लगभग 3 लाख लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मलबा आ गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह से रुक गया है। प्रशासन की टीमें मलबे को हटाने का काम कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द यातायात बहाल हो सके।