VIDEO: जब रक्षा मंत्री के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए चीनी सैनिक

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 01:49 PM (IST)

गंगटोक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन-भारत सीमा पर नाथुला इलाके का शनिवार को दौरा किया और सेना तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की। वहीं अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों के साथ भी संवाद किया और उन्हें 'नमस्ते' का मतलब समझाया। चीनी सैनिकों ने भी गर्मजोशी दिखाते हुए चीनी भाषा में इसका जवाब दिया और हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
 

रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें यह पूरा संवाद दिखाया गया है। बता दें पिछले दिनों से एक बार फिर डोकलाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। निर्मला के दौरे से इलाके में शांति बहाल करने में मदद भी मिल सकती है। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथुला सड़क मार्ग से पहुंचीं और उन्होंने वहां तैनात सेना तथा आईटीबीपी अधिकारियों से बातचीत की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News