टेकऑफ के थोड़ी देर बाद विमान के टॉयलेट से निकलने लगा धुंआ तो मचा हड़कंप...अंदर बैठा बीड़ी पी रहा था CRPF जवान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोलकाता से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक टॉयलेट से धुआं निकलता नजर आया। विमान को उड़ान भरे अभी कुछ ही मिनट हुए थे कि टॉयलेट से धुआं निकलने लग गया, साथ ही कुछ अजीब-सी गंध भी आ रही थी। धुआं देख क्रू मेंबर हरकत में आ गए। जब क्रू मैंबर्स टॉयलेट के पास गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। आनन-फानन में टॉयलेट खुलवाया गया तो पता चला कि अंदर सीआरपीएफ का जवान था और वह बीड़ी पी रहा था। विमान के क्रू मेंबर ने सीआरपीएफ जवान के पास से माचिस ली और उसे विमान की बेंगलुरु में लैंडिंग के वक्त पुलिस को सौंप दिया।

 

जवान के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने जवान के खिलाफ अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है। सीआरपीएफ जवान की पहचान हेड कांस्टेबल करुणाकरन के रूप में हुई है, उसकी तैनाती फिलहाल झारखंड में है और वह मानसिक रूप से बीमार है। इलाज के लिए ही वह बीते रविवार को बेंगलुरु आ रहा था। इंटर ग्लोबल एविएशन लिमिटेड कंपनी के ड्यूटी मैनेजर पुनीत बीएम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

 

पुनीत ने अपनी शिकायत में बताया कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद बोस एयरपोर्ट से रविवार की रात साढ़े नौ बजे विमान ने उड़ान भरी थी। टेकऑफ के थोड़ी ही देर बाद सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल करुणाकरन टॉयलेट गया और अंदर बीड़ी पीने लगा। बीड़ी से निकालने वाला धुआं और इसकी गंध धीरे-धीरे टॉयलेट से बाहर आने लगी और यह पूरे विमान में फैल गई। आनन-फानन में दरवाजा पीट कर टॉयलेट खुलवाया गया, लेकिन तब तक करुणाकरण बीड़ी के टुकड़ों को फ्लश में बहा चुका था, उसकी जेब से माचिस बरामद हुई। क्रू मेंबर ने यह माचिस कब्जे में लेते हुए विमान के कैप्टन को सूचित किया, इसके बाद आरोपी को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News