VIDEO: गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए शेरों के पिंजरे में घुस गया शख्स, बनाना पड़ गया खुद की मौत वीडियो !

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:37 PM (IST)

International Desk: कुछ लोग दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। खासकर जब बात गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने की हो, तो लोग अक्सर अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। हाल ही में उज्बेकिस्तान के एक प्राइवेट जू में हुई एक ऐसी घटना ने इस बात को साबित कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना 44 वर्षीय गार्ड एफ इरिस्कुलोव की है, जो अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए शेरों के पिंजरे में घुस गया, लेकिन इस दौरान उसने गलती से अपनी मौत का वीडियो बना लिया। 

 

(Daily Mail) A shocking video shows the moment a zookeeper is fatally attacked and eaten alive by lions after going inside their cage to 'impress his girlfriend'.

The guard, named as F. Iriskulov, 44, unknowingly caught his final moments on camera as he filmed himself entering… pic.twitter.com/lVIkisFnmG

— RebelwithoutaReason (@RebelwoaReason) December 31, 2024

यह घटना ताशकंद क्षेत्र के पार्केंट जिले में स्थित लॉयन पार्क प्राइवेट चिड़ियाघर की है। गार्ड इरिस्कुलोव ने सुबह के वक्त तीन शेरों के पिंजरे का ताला खोल दिया, और शेरों को वापस पिंजरे में डालने की कोशिश करने लगा। वह मोबाइल में वीडियो बना रहा था ताकि उसे बाद में अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सके। हालांकि, शेरों ने उसकी इस कोशिश को गंभीर रूप से नकारते हुए उस पर हमला कर दिया।

 

वीडियो में इरिस्कुलोव को शेरों के नाम पुकारते हुए सुना जा सकता था, लेकिन कुछ ही देर बाद शेरों ने उस पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फुटेज में गार्ड की चीखें सुनाई दे रही हैं, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चिड़ियाघर के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दो शेरों को बेहोश कर दिया, जबकि तीसरे को गोली मार दी गई। लेकिन गार्ड को बचाया नहीं जा सका। यह घटना दर्शाती है कि इम्प्रेस करने की चाहत में किए गए खतरनाक कदम कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News