जब ‘स्टेप डाउन’ सुन PM मोदी और शेख हसीना ने लगाए ठहाके(Video)

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 04:47 PM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की यात्रा पर हैं। शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना ने दोनों देशों का संयुक्त बयान जारी किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे शख्स द्वारा एक ऐसी बात कही गई जिसे सुनकर दोनों नेता मुस्कुराने लगे और कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों को भी हंसी आ गई। दरअसल, हुआ यह कि जब दोनों नेताओं ने अपनी बात खत्म की तो कार्यक्रम का संचालन कह रहे अधिकारी ने कहा कि ‘आई रिक्वेस्ट द टू प्राइम मिनिस्टर्स टू स्टेप डाउन।


उनके कहने का मतलब था कि दोनों नेता डेयस से नीचे आ जाएं, पर अंग्रेजी में ‘स्टेप डाउन’ का मतलब पद छोडऩा या इस्तीफा देना भी होता है। इसे सुनकर जैसे ही कार्यक्रम में मौजूद किसी अन्य शख्स ने  ‘स्टेप डाउन’ कहा तो सभी लोग मुस्कुराने लगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। बहरहाल, इस हल्के-फुल्के माहौल के बीच कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News