बार-बार ''सर'' कहने पर जब जज रेखा पल्ली ने वकील को दी नसीहत, जानिए दिल्ली हाईकोर्ट का रोचक किस्सा

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 09:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को एक बड़ा ही रोचक वाकया हुआ। जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ मामलों की सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान एक केस की सुनवाई के समय एक वकील बार-बार  जस्टिस रेखा पल्ली को  'सर' कह कर संबोधित कर रहे थे। कुछ समय तक तो जस्टिस रेखा पल्ली ने इसे इग्नोर किया लेकिन जब वकील  'सर' कहना बंद नहीं हुए तो जस्टिस पल्ली ने एडवोकेट को बीच में ही टोकते हुए नसीहत भी दे डाली।

 

एक खबर के मुताबिक जस्टिस रेखा पल्ली ने उन्हें सर शब्द से संबोधित करने पर आपत्ति जताते हुए कहा- 'मैं सर नहीं हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि आगे से आप इस तरह से संबोधित नहीं करेंगे।' इस पर वकील ने कहा, 'इस कुर्सी की वजह से वह उन्हें बार-बार सर कहकर संबोधित कर रहे हैं।' वकील के इतना कहने पर जस्टिस पल्ली और भड़क गईं।

 

उन्होंने युवा वकील से कहा कि कुर्सी की वजह से उन्हें 'सर' के रूप में संबोधित करने का बहाना घटिया है, क्योंकि कुर्सी केवल 'सर' के लिए नहीं है। यह तो और भी बुरा इसलिए है कि इतने समय बाद भी आप सोचते हैं कि कुर्सी सिर्फ 'सर' के लिए है। यदि युवा सदस्य यह फर्क करना बंद नहीं करते हैं, तो हम भविष्य के लिए क्या आशा करेंगे?' इसके बाद वकील ने सॉरी बोला और इस बात का आगे से ध्यान रखने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि देश की अदालतों में बहुत कम महिला न्यायाधीश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News