जब जीते जी वाजपेयी को लोगों ने दे दी थी श्रद्धांजलि, उड़ी थी निधन की अफवाह

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आज जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और पूरा देश उनकी सलामती को लेकर दुआएं कर रहा हैं। लेकिन इसी साल मार्च में उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया था। तब वाजपेयी के निधन की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई, लोग दुखी हो गए और देश के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने लग गए।

ये खबर सबसे पहले राजस्थान से आई और देखते देखते ही वायरल हो गई थी। जयपुर, जोधपुर समेत प्रदेशभर में लोगों ने वाट्सएप ग्रुप्स पर बिना सच जाने वाजपेयी को श्रद्धांजलि तक देनी शुरू कर दी थी। बता दें कि साल 2015 में भी इस तरह की अफवाह उड़ी थी और उस वक्त तो उड़ीसा के बालासोर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में अटल बिहारी बाजपेयी के लिए एक श्रद्धांजलि सभा तक का आयोजन कर दिया गया था और स्कूल में छुट्टी कर दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News