WhatsApp Down: दुनियाभर में WhatsApp ठप्प.. फोन में ओपन नहीं हो रहा अकाउंट
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 02:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp डाउन हो गया जिसके चलते कई उपयोगकर्ताओं ने मेटा के WhatsApp वेब वर्जन को एक्सेस करने में समस्याओं की शिकायत की है। आउटेज का प्रभाव व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों प्रकार के अकाउंट्स पर देखने को मिला है। कुछ यूजर्स WhatsApp वेब से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, जबकि अन्य को मैसेज भेजने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के बाद, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें दर्ज की हैं। हालांकि, WhatsApp की पैरेंट कंपनी, मेटा, ने अब तक इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Am I the only one experiencing Whatsapp web problems or is it down globally?
— Tonny Etern (@TonnyEtern) November 25, 2024
डाउनडिटेक्टर पर आंकड़े
ऑनलाइन ट्रैकिंग टूल डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 57% उपयोगकर्ताओं ने WhatsApp वेब से संबंधित समस्याओं की रिपोर्ट की है। इसके अलावा, 35% यूजर्स ने ऐप पर विभिन्न समस्याओं का सामना किया है। यूजर्स के अनुसार, फोन में whatsapp अकाउंट ओपन ही नहीं हो रहा जिससे मैसेज सेंड नहीं हो पा रहे।
मेटा से समाधान की उम्मीद
चूंकि WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, इस आउटेज ने व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। यूजर्स मेटा द्वारा समस्या को जल्द से जल्द हल करने और स्थिति स्पष्ट करने की उम्मीद कर रहे हैं।
Whatsapp Web is down on a monday morning? pic.twitter.com/O5xLzP8aEB
— J (@Jahmu__) November 25, 2024
लाखों यूजर्स प्रभावित
इस आउटेज के कारण फिलहाल लाखों यूजर्स WhatsApp को एक्सेस करने में असमर्थ हैं। मेटा की ओर से कोई प्रतिक्रिया आने का सभी को बेसब्री से इंतजार है।