WhatsApp vs Arattai: जानिए क्या है Arattai का मतलब? आनंद महिंद्रा सहित लाखों लोग क्यों हुए इसके फैन

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  Zoho ने हाल ही में WhatsApp की तरह एक नया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप 'Arattai' लॉन्च किया है। लॉन्च होते ही इस ऐप ने ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है और एक ही दिन में इसके लाखों डाउनलोड्स हो चुके हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने इसे डाउनलोड किया है।  जानकारी के लिए बता दें कि Zoho एक स्वदेशी स्टार्टअप है।

Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा स्वदेशी ऐप के इस्तेमाल पर उन्हें धन्यवाद भी कहा है।

PunjabKesari

क्या है 'Arattai' नाम का मतलब?

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस ऐप के नाम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। आपको बता दें कि Arattai एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब होता है 'आम बातचीत' या 'कैजुअल कन्वर्सेशन'। Zoho ग्रुप ने इस ऐप को ख़ास तौर पर भारतीय यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में ग्राहक के साथ बड़ा धोखा! ऑर्डर किया 'iPhone 16' लेकिन.... देखकर उड़ गए होश, कंपनी ने यूं किया रिएक्ट

 

Arattai के ख़ास फीचर्स

यह ऐप WhatsApp की तरह ही इंस्टैंट मैसेजिंग, डॉक्यूमेंट और इमेज शेयरिंग के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बाज़ार में मौजूद अन्य ऐप्स से अलग बनाते हैं:

  • ज्यादा ग्रुप कॉल क्षमता: Arattai ऐप में एक साथ 1024 लोगों के साथ ग्रुप कॉल की जा सकती है, जो सुविधा WhatsApp या अन्य किसी ऐप में नहीं मिलती।
  • कमज़ोर इंटरनेट में भी काम: इस स्वदेशी ऐप की ख़ास बात यह है कि इसे धीमे इंटरनेट में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • लो-एंड स्मार्टफोन सपोर्ट: यह ऐप कम क्षमता वाले (लो एंड) स्मार्टफ़ोन पर भी बेहतर तरीक़े से काम करता है।
  • पूरी सुरक्षा: WhatsApp की तरह ही, यह ऐप भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से लैस है, जिससे यूज़र्स की निजी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
  • सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध: यह ऐप Android और iOS दोनों ही डिवाइस के लिए उपलब्ध है।

Zoho कंपनी ने इसके अलावा Gmail के विकल्प के तौर पर अपनी Zoho Mail सर्विस भी लॉन्च की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News