WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को देगा multiple अकाउंट्स जोड़ने की सुविधा, जानें इसके फायदे
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 01:09 PM (IST)
गैजेट डेस्क: वॉट्सऐप इस नए साल में भी अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आ रहा है। इससे पहले वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट के लिए नए फीचर्स को रिलीज किया था। कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.17.8 में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर रोलआउट हुआ था। इसकी मदद से यह ऐप यूजर को एक ही फोन में अलग-अलग अकाउंट्स को ऑपरेट करने की सुविधा देती है, जिससे यूजर अपने पर्सनल, प्रोफेशनल और दूसरे अकाउंट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
अकाउंट मैनेजमेंट का यह नया फीचर यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा। अब कंपनी इसे iOS यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.2.10.70 अपडेट में इस फीचर को देखा है, जो ऐप के अंदर कई अकाउंट्स को ऐड और मैनेज करने की सुविधा देगा। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि यह फीचर यूजर्स को एक ही ऐप में अलग-अलग अकाउंट्स से लॉगिन करने की सुविधा देगा। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो कई वॉट्सऐप अकाउंट्स और फोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं।
अब तक यूजर्स दूसरे फोन नंबर को मैनेज करने के लिए वॉट्सऐप बिजनेस का इस्तेमाल करते हैं, जो उन लोगों के लिए एक तरीका है, जो बिना डिवाइस बदलें अलग-अलग अकाउंट्स का उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन अब जो नया अपडेट आ रहा है, उसमें यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स के जरिए और अकाउंट्स जोड़ने की सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें आसानी से अलग-अलग अकाउंट्स को एक ही ऐप में मैनेज करने का मौका मिलेगा।
जब यूजर्स ऐप में नया अकाउंट ऐड करेंगे, तो उन्हें दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला ऑप्शन यह होगा कि यूजर उस अकाउंट को प्राइमरी अकाउंट के तौर पर सेट कर सकते हैं। दूसरा ऑप्शन होगा कि यूजर कंपैनियन अकाउंट को लिंक करने के लिए QR कोड स्कैन कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को एक ही ऐप में सभी चैट्स, नोटिफिकेशन्स, बैकअप्स और सेटिंग्स को अलग-अलग मैनेज करने की सुविधा देगा, क्योंकि हर अकाउंट ऐप के अंदर अलग-अलग काम करेगा। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है, और कंपनी इसे आने वाले अपडेट्स में ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।