WhatsApp calling: WhatsApp का धमाकेदार फीचर: अब बिना नंबर सेव किए करें सीधी कॉल, झंझट खत्म!
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 02:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: WhatsApp ने एक नया फीचर लाने की तैयारी की है, जिससे यूजर्स की कॉलिंग का अनुभव और आसान हो जाएगा। अब WhatsApp में इन-ऐप डायलर का फीचर जोड़ा जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप से सीधे किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल iOS बीटा यूजर्स के साथ की जा रही है और जल्द ही इसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अब तक WhatsApp पर कॉल करने के लिए नंबर को सेव करना जरूरी था, लेकिन नए फीचर के साथ यूजर्स न्यूमेरिक डायलर का इस्तेमाल कर बिना नंबर सेव किए भी कॉल कर पाएंगे। यह सुविधा पूरी तरह इंटरनेट-बेस्ड होगी, जिससे पारंपरिक फोन डायलर पर निर्भरता कम हो जाएगी। शुरुआत में यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च होगा और धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।
इससे न सिर्फ यूजर्स को सहूलियत मिलेगी, बल्कि WhatsApp पर बिताया जाने वाला समय भी बढ़ेगा। हालांकि, कॉल रिसीव करने वाले के पास भी WhatsApp इंस्टॉल होना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा, हाल ही में WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई अपडेट जारी की है। अब वीडियो कॉल की क्वालिटी पहले से अधिक बेहतर हो गई है और कई नए इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं। WhatsApp के ये नए फीचर्स यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम हैं।