दुनियाभर में Whatsapp, Facebook और Instagram हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम बुधवार देर रात अचानक डाउन हो गए। बताया जाता है कि मेटा के सर्वर डाउन होने के चलते ऐसा हुआ। इस वजह से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम रात करीब 10:58 बजे डाउन हो गए, जिससे दुनियाभर के कई यूजर्स की सोशल मीडिया गतिविधियों में मुश्किलें आई। कई वाट्सऐप यूजर्स ने मैसेज भेजने और हासिल करने में दिक्कतों की शिकायत की। मैसेज, पोस्ट और अपडेट्स तक पहुंच या तो धीमी हो गई या पूरी तरह से बंद हो गई।

Meta का ट्वीट
मेटा ने ट्वीट किया, “हमें पता है कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ यूजर्स को हमारी ऐप्स तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं।” 

वाट्सएप पर सबसे ज्यादा प्रॉब्लम
यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर महसूस की। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, इंस्टाग्राम के बारे में तकरीबन 15 हजार रिपोर्ट आईं और फेसबुक के बारे में तकरीबन ढाई हजार लोगों ने रिपोर्ट की। 

X पर करने लगा ट्रेंड
बुधवार देर रात 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद किया तो यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी। खास तौर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों ने खूब पोस्ट किए। इसके बाद ये X पर ट्रेंड करने लगा।



. .


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News