WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर जिससे बचेगा आपका समय, ऐसे करेगा काम आसान

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक नया AI-पावर्ड फीचर Quick Recap लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी चैट में आए अनरीड मैसेज की संक्षिप्त समरी (Summary) हासिल कर सकेंगे। इसका उद्देश्य समय की बचत करना और लंबी बातचीत को जल्दी समझना है। Quick Recap फीचर, Meta AI की तकनीक पर आधारित है। यह यूजर्स को लंबी-लंबी चैट्स स्क्रॉल करने की बजाय उनका सार यानी गिस्ट पेश करेगा। यूजर्स को अब बार-बार मैसेज खोलकर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Quick Recap की खास बातें

WhatsApp का नया Quick Recap फीचर एक साथ पांच चैट्स तक का सार (गिस्ट) निकालने में सक्षम होगा। यह पूरी प्रक्रिया Meta AI की तकनीक पर आधारित होगी, जो यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ प्राइवेसी की पूरी गारंटी भी देगा। इस फीचर के तहत चैट समरी पूर्णतः प्राइवेट तरीके से डिवाइस पर ही प्रोसेस की जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि Advanced Chat Privacy से सुरक्षित चैट्स को इस प्रोसेस में शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे उपयोगकर्ता की गोपनीयता से कोई समझौता नहीं होगा।

कैसे करें Quick Recap का इस्तेमाल?

जब WhatsApp का यह नया Quick Recap फीचर आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगा, तो इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा। यूजर्स को सबसे पहले अपनी पसंद की चैट्स को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स (मेन्यू आइकन) पर टैप करें। वहां दिखाई देने वाले विकल्पों में से 'Quick Recap' पर क्लिक करें। इसके बाद उस चैट की एक संक्षिप्त और स्पष्ट समरी (गिस्ट) आपके सामने पेश की जाएगी।

अभी बीटा स्टेज में है Quick Recap

यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 वर्जन में देखा गया है, लेकिन इसे अभी बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले समय में पहले बीटा यूजर्स को और फिर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। Quick Recap फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो दिनभर की व्यस्तता के चलते कई चैट्स नहीं पढ़ पाते या ऑफिस ग्रुप्स में आए ढेरों मैसेज मिस कर देते हैं। यह फीचर उन्हें चैटिंग का सार तुरंत समझने में मदद करेगा — वो भी बिना प्राइवेसी से समझौता किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News