युवाओं और किसानों का क्या कसूर था, ये बजट सिर्फ धनवानों के लिए ही क्यों बनाया गया : कांग्रेस सांसद जयप्रकाश

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने शुक्रवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट ‘युवा विरोधी और किसान विरोधी' है जिसे अमीरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह सवाल भी किया, ‘‘हरियाणा ने क्या कसूर किया था कि इस बजट में उसकी अनदेखी की गई?'' जयप्रकाश ने कहा, ‘‘इस बजट में किसान, नौजवान और संविधान के लिए कुछ नहीं है। यह सिर्फ धनवानों के लिए बनाया गया।'' उनका कहना था, ‘‘जब आप (सरकार) सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं तो हरियाणा ने क्या कसूर कर दिया था? हरियाणा प्रदेश इस देश का हिस्सा है या अलग है? ''

उन्होंने दावा किया कि इस सरकार ने किसानों के साथ बेईमानी की है। कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘इस बजट को मैं किसान विरोधी और नौजवान विरोधी की संज्ञा देता हूं।'' समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से भाजपा की सरकार जाने वाली है और उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। निर्दलीय सदस्य पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने 40 प्रतिशत श्रमिकों के लिए कोई काम नहीं किया है तथा बजट में जाति आधारित जनगणना की चर्चा तक नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News