AAP की पिंकी के साथ ये क्या हुआ, सिर्फ 2 वोटों से हार गई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली: छतरपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिता तंवर ने महज 2 वोट से  ‘आप’ की प्रत्याशी पिंकी त्यागी को हरा दिया। इसके बाद ‘आप’ ने यहां फिर से काउंटिंग कराने की चुनाव अधिकारी से अपील की है। दिल्ली में सरकार चला रही ‘आप’  को एमसीडी चुनावों में 272 में से 44 सीटें मिलीं हैं। हालांकि, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा था कि उन्होंने अब तक जो काम किये हैं, उसके दम पर उनकी पार्टी दिल्ली एमसीडी चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ कर अपना मेयर बनायेगी, लेकिन चुनाव परिणामों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल उनके (अन्ना के) बताये रास्ते पर नहीं चले, इसलिए उनकी पार्टी को इतनी बड़ी शिकस्त मिली है।भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा को ट्वीट कर बधाई दी। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि मैं भाजपा को तीनों एमसीडी में मिली जीत पर बधाई देता हूं। मेरी सरकार दिल्ली के विकास के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News