प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर कांग्रेस ने क्या कहा?

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सही मायनों में मुखर्जी के योगदान की पहचान है।
PunjabKesari
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न देने का हम स्वागत करते हैं। वह कद्दावर नेता हैं और देश के राष्ट्रपति रहे हैं। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में प्रणब मुखर्जी ने देश और समाज की सेवा की है।‘‘ उन्होंने कहा,‘’प्रणब जी विद्वान हैं और देश के प्रति अपने समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
PunjabKesari
इसके साथ वह वह कांग्रेस के नेता हैं जो स्वंतत्रता संग्राम से जुड़ी उस विचारधारा के प्रति सर्मिपत रहे हैं जो महात्मा गांधी, पण्डित नेहरू और सरदार पटेल की विचारधारा है।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘हम उन्हें मुबारकबाद देते हैं। यह सही मायनों में उनके योगदान की पहचान है। मुखर्जी की पुत्री और कांग्रेस नेता र्शिमष्ठा मुखर्जी ने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News