पूर्व सीएजी की माफी को लेकर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि विनोद राय की माफी से साफ हो गया है कि उन्होंने अपनी 2-जी स्पेक्ट्रम व कोयला रिपोर्ट में झूठ बोलकर पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पायलट ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अदालत में हलफनामा देकर विनोद राय ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया है। उन्‍होंने दावा किया कि ''न्यायालय के 1500 पृष्ठों के निर्णय और पूर्व सीएजी विनोद राय द्वारा सयुंक्त प्रगतिशील गठबंधन की मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में आडिट रिपोर्ट में लगभग 176 करोड़ रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम व कोयला घोटाले की फर्जी कहानी का अंत हो गया है।''

पायलट ने कहा, ''इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि आरोप लगाने वाले पूर्व सीएजी ने अदालत को दिए अपने हलफनामे में स्वीकार किया है कि उक्त प्रकरण में तथ्यात्मक गलतियां हमसें हुई और हमने झूठ बोला है।'' उन्‍होंने आरोप लगाया कि ''मनमोहन सिंह सरकार को बदनाम और अस्थिर करने के लिये एक मनगढ़ंत कहानी विनोद राय ने तैयार की जिस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने खूब हो हल्ला मचाया और बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन आज यह साफ हो गया कि मनमोहन सिंह सरकार पूरी तरह साफ सुथरी और एक ईमानदार सरकार थी।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व अन्य भाजपा नेताओं के साथ विनोद राय को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।

सवालों के जवाब देते हुए पायलट ने कहा, ‘‘ किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं के सम्मान व न्याय के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा संघर्षरत हैं, उत्तर प्रदेश समस्याओं के ढेर पर बैठा है। सरकार उनका समाधान करने के स्थान पर विभाजन की राजनीति करने में विश्वास कर जनता के साथ धोखा कर रही है।''

पायलट ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में वाद्रा ने अन्याय के विरुद्ध आवाज उठायी, वह किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रही हैं, महिलाओं-बेटियों के सम्मान के लिये वह ढाल बनकर खड़ी हुई हैं, यहां बदलाव सुनिश्चित है,जनता की आस्था कांग्रेस की तरफ तेजी से बढ़ रही है।'' उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने झूठ, छल, छद्म के सहारे जनादेश हासिल कर जनता के भरोसे को तोड़ने का काम किया और अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये जनता को लूटने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News