पश्चिम बंगाल की महिला की कोरोना से मौत, पिता का आरोप-टिकरी बॉर्डर पर 2 लोगों ने किया रेप

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की एक महिला किसान आंदोलन में शामिल होने टिकरी बॉर्डर गई थी जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा था कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद महिला की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की कोरोना से नहीं बल्कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया जिसके बाद उसकी मौत हुई। महिला के पिता ने शनिवार को दी गई शिकायत में कहा कि वह बंगाल से हरियाणा-दिल्ली के बीच टिकरी बॉर्डर गई थी। शिकायत में कहा गया कि उनकी बेटी को 25-26 अप्रैल की रात झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को मिले।

 

बहादुरगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि महिला की मौत 30 अप्रैल को हो गई। महिला के पिता की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया। वहीं हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच के लिए रविवार को विशेष जांच टीम (SIT) गठित की। पुलिस ने कहा कि गहन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News