गृहमंत्री अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़, हिंसा मुक्त चुनाव कराने पर दिया जोर

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह से मुलाकात के दौरान धनखड़ ने आगामी विधानसभा चुनाव, राज्य के विकास, हिंसा समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। जगदीप धनखड़ ने अमित शाह से कहा कि यह हमारे लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को सुलझाकर एक उदाहरण स्थापित करने का समय है, ताकि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से एक शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनावों में हिंसा की कोई भूमिका ने हो इस पर भी जोर दिया।

अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद
पश्चिम बंगाल राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीद है। इसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार करने में जुट गई है। वहीं इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News