मॉर्निंग वॉक के दौरान मुलाकात और बाद में प्यार...61 साल के BJP नेता दिलीप घोष की सामने आई Love Story

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की सियासत में शुक्रवार की शाम एक ऐसा मौका बना जब राजनीति के धुर विरोधी भी एक निजी खुशी में एकजुट होते नजर आए। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी की ही नेता रिंकू मजूमदार से विवाह रचा लिया। 61 साल की उम्र में पहली बार विवाह कर रहे घोष के इस नए सफर की शुरुआत ने सियासी गलियारों में मिठास घोल दी है।

पहले कोर्ट मैरिज, फिर सात फेरे
दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह के सात फेरे लिए। यह रिंकू मजूमदार की दूसरी शादी है, उनकी पहली शादी से एक बेटा भी है। दोनों की मुलाकात साल 2021 में सुबह की सैर के दौरान हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई।

ममता बनर्जी की शुभकामनाएं, TMC-BJP नेता एक मंच पर
राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी इस मौके पर दिलीप घोष को फूलों और मिठाई के साथ बधाई संदेश भेजा। टीएमसी नेता कुणाल घोष और मदन मित्रा भी शुभकामनाएं देने वालों में शामिल रहे। मदन मित्रा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि दिलीप दा शादी कर रहे हैं, हर किसी को जीवनसाथी की ज़रूरत होती है।”

सुवेंदु अधिकारी की दूरी
जहां भाजपा के अन्य नेता सुकांत मजूमदार जैसे कई वरिष्ठ सदस्य शादी समारोह में शामिल हुए और शुभकामनाएं दीं, वहीं विपक्ष के नेता और दिलीप घोष के पुराने सहयोगी सुवेंदु अधिकारी इस खुशी में शामिल नहीं हुए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि यह दिलीप घोष का व्यक्तिगत निर्णय है और पार्टी की ओर से शुभकामनाएं दी जा चुकी हैं।

"मैंने पहल की थी" – रिंकू मजूमदार
शादी के बाद रिंकू मजूमदार ने बताया कि शादी का प्रस्ताव उन्होंने ही दिलीप घोष को दिया था। जब 2021 के लोकसभा उपचुनाव में घोष की हार हुई थी, उसी दौरान उन्होंने अपने दिल की बात कही। मजूमदार ने कहा, “मैंने ही उन्हें शादी पर विचार करने के लिए प्रेरित किया, शायद मुझसे पहले किसी ने कभी यह साहस नहीं किया था।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News