अभिनंदन को लेने जा रहे माता-पिता का जोरदार स्वागत, तालियों से गूंज उठा विमान(Video)

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई से दिल्ली जा रहा एक विमान जब आधी रात के बाद गंतव्य पर रुका तो किसी को बैग निकालने या बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं थी क्योंकि सभी की निगाहें भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान के माता-पिता पर टिकी हुई थी। एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्तमान और डॉ. शोभा वर्तमान के सम्मान में शुक्रवार तड़के विमान में सवार यात्रियों ने खड़े होकर तालियां बजाई और उन्हें पहले उतरने दिया।     
PunjabKesari

पाकिस्तान में बुधवार को पकड़े गए अभिनंदन के शुक्रवार को रिहा करने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में अपने बेटे को घर ले जाने के लिए अमृतसर जाने के वास्ते दिल्ली पहुंचे दंपत्ति को सिर झुकाकर लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। विमान आधी रात के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा। दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद दंपत्ति अमृतसर के लिए रवाना हो गया। वे वाघा सीमा पर अपने बेटे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। 

PunjabKesari

पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह पाकिस्तान की ओर उतरे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय पायलट को रिहा किया जाएगा। अभिनंदन का परिवार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से कई पीढिय़ों से ही भारतीय वायु सेना में सेवा देता रहा है। परम विशिष्ट सेवा पदक समेत कई सम्मान पा चुके एयर मार्शल एस वर्तमान ने एक संदेश में कहा कि अभि जिंदा है, घायल नहीं है, होश में है जैसा कि उसके बहादुरी से बात करने से पता चलता है। वह एक सच्चा सैनिक है। हमें उस पर बहुत गर्व है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News