वेलेंटाइन डे का अनोखा विरोध, कुत्ते से कराई गधे की शादी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वेलेंटाइन डे पर जहां प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं वहीं दूसरी और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अजीब ही नजारा देखने को मिला। वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे हिंदू फ्रंट मोर्चा के सदस्यों ने आज एक कुत्ते की गधे से शादी करा दी। यह घटना चेन्नई के छूलई इलाके की है जहां पहले तो कुत्ते व गधे को फूलों की माला पहनाई गई और फिर उनके माथे पर हल्दी टीका लगाया गया। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। 
PunjabKesari
वहीं गुजरात में बजरंग दल के सदस्यों ने द्वारा प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट की। नागपुर में भी इसका काफी विरोध किया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अगर सड़क पर कोई लड़का-लड़की साथ में दिखाई देेंगे तो उनकी शादी करवा दी जाएगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर लोगों को वेलेंटाइन डे मनाने का हक है तो उनके पास भी भारतीय संस्कृति को बचाने का अधिकार है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News