फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी की इतनी खुशी कि..पत्नी को गिफ्ट की AK-47 राइफल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विवाह की पहली सालगिरह हर कपल के लिए स्पेशल होती है ऐसे मौके पर हसबैंड-वाइफ इस पल को यादगार  बनाने के लिए कुछ न कुछ स्पेशल आर्गनाइज्ड करते है फिर चाहे वह पार्टी हो या कोई अनमोल तोहफा। इसी तरह एक पति ने अपनी पहली विवाह की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए पत्नी को सनसनीखेज गिफ्ट देकर सभी को चकित कर दिया। 

PunjabKesari

दरअसल,  पश्चिम बंगाल के पूर्व TMC लीडर ने अपनी पत्नी को  कुछ ऐसा तोहफा दिया कि उनका गिफ्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  इस पूर्व टीएमसी लीडर ने अपनी पत्नी को कोई मामुली तोहफा नहीं बल्कि सीधे AK-47 राइफल तोहफे में भेंट की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।  इस पूर्व टीएमसी नेता का नाम रियाजुल हक है जो  रियाजुल बीरभूम के बोगटुई गांव का रहने वाला है। 

सोमवार को उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई इस दौरान उन्होंने पत्नी सबीना यास्मीन को सालगिरह में तोहफे के रूप में AK-47 राइफल गिफ्ट की। इसके साथ ही सबीना ने भी स्टाइल से राइफल को उठापोज दिए। खुसी खुशी में रियाजुल ने भी सबीना की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह जमकर तेजी से वायरल हो गई । 

PunjabKesari
 
AK-47 राइफल भारत में केवल आर्मी की स्पेशल फोर्स ही इस्तेमाल करती है इसके अलावा किसी आम आदमी के पास होना यह गैर कानूनी है। 

 सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो पर  कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के तोहफे देना गलत है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रियाजुल कभी तृणमूल के अल्पसंख्यक सेल के रामपुरहाट-1 ब्लॉक के अध्यक्ष रह चुके है। लेकिन कुछ महीने पहले उस पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं वायरल हो रही फोटो को लेकर  रियाजुल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वो असली राइफल नहीं है. बल्कि, एक खिलौना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News