Weather update: दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश के संकेत, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 79 प्रतिशत रही तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 70 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर' माना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News