Punjab Rain Alert: हिमाचल और पंजाब में 4 और 5 फरवरी को बारिश और बर्फबारी, अब नहीं पड़ेगी घनी धुंध

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 4 और 5 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, पंजाब में वसंत पंचमी के बाद धुंध कम होने और तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

हिमाचल में बर्फबारी से ठंड बढ़ेगी

शनिवार रात रोहतांग, पांगी और भरमौर की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट आई। हालांकि, शिमला में दिनभर मौसम साफ रहा और खिली धूप से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 फरवरी की रात से हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 4 और 5 फरवरी को बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इससे हिमाचल में ठंड बढ़ने की संभावना है।

पंजाब में तापमान बढ़ेगा, घनी धुंध नहीं पड़ेगी

पंजाब में वसंत पंचमी के दिन सुबह हल्की धुंध रही, लेकिन दिन में मौसम साफ हो गया। अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुछ इलाकों में यह 25 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार से धुंध नहीं रहने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

लद्दाख में जमीं नदियां, आइस हॉकी और स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे सैलानी

लद्दाख में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां तापमान माइनस 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। इस कड़ाके की ठंड से सिंधु नदी समेत कई झरने और जल स्रोत पूरी तरह जम चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी देशभर से आइस हॉकी और स्केटिंग के शौकीन लद्दाख पहुंच रहे हैं। यहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आइस स्केटिंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्केटिंग का किराया 150 रुपये तक रखा गया है, और करीब 200 से ज्यादा लोग प्रतिदिन इस रोमांचक खेल का आनंद ले रहे हैं।

मनाली में बर्फ के दीदार के लिए तरस रहे पर्यटक

मनाली और उसके आसपास इस बार कम बर्फबारी हुई है, जिससे सैलानियों को बर्फ की तलाश में दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है। वीकेंड पर भी बर्फबारी की उम्मीद पूरी नहीं हुई, जिससे पर्यटक हमटा पास, अंजनी महादेव, अटल टनल और लाहौल घाटी की ओर रुख कर रहे हैं। पर्यटकों ने अंजनी महादेव में स्कीइंग का आनंद लिया, जबकि सोलंगनाला, सिस्सू और कोकसर में भी लोगों ने बर्फ का लुत्फ उठाया। हालांकि, स्थानीय कारोबारियों और होटल मालिकों को उम्मीद है कि फरवरी में बर्फबारी का कोटा पूरा हो सकता है।

कुल मिलाकर, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हिमाचल में बर्फबारी और पंजाब में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी, जबकि लद्दाख में बर्फीली सर्दी का आनंद लेने के लिए पर्यटक जुटने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News