Rain Alert: दिल्ली-NCR समेत 15 राज्यों में बारिश-ओलों का अलर्ट फिर चलेगी भीषण लू

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 08:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-NCR में होली के दिन मौसम ने करवट ली और आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश देखने को मिली। इसके बाद शुक्रवार सुबह भी ठंडी हवाओं का असर रहा, लेकिन इसके बावजूद अधिकतम तापमान 31.73°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 20.05°C और 35.88°C रहने की संभावना है। हवा की गति 23 किमी प्रति घंटा बनी हुई है, जबकि नमी का स्तर 18% दर्ज किया गया है।

बारिश और लू दोनों का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज और कल बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली-NCR का 7 दिनों का पूर्वानुमान

तारीख तापमान (°C) मौसम
16 मार्च 31.73 आंशिक बादल
17 मार्च 31.05 साफ आसमान
18 मार्च 31.54 साफ आसमान
19 मार्च 30.88 कुछ बादल
20 मार्च 32.34 हल्के बादल
21 मार्च 34.59 हल्के बादल
22 मार्च 34.14 आंशिक बादल

किन राज्यों में बारिश और तेज हवाओं का असर रहेगा?

  • उत्तर भारत: हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट।
  • पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना।
  • पूर्वी और दक्षिणी भारत: ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गुजरात में लू चलने की आशंका।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देशभर में मौसम अस्थिर बना रहेगा, जहां कुछ इलाकों में गर्मी और लू का प्रकोप रहेगा तो कहीं बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News