5 फरवरी को राजधानी में मौसम बदलने के आसार, बारिश के बीच दिल्लीवासी करेंगे वोटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में आज यानि की मंगलवार सुबह बूंदाबादी शुरु हो गई। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूरे उत्तरी भारत में बारिश हो रही है। इसके चलते राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगभग सभी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से लेकर मध्य बारिश की संभावना जताई गई है।

PunjabKesari

एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है, जिसे अरब सागर से नमी मिल रही है। इस वजह से बादल तो बन ही रहे हैं, साथ ही बारिश भी हो रही है। यह सिस्टम मंगलवार शाम को सबसे ज्यादा सक्रिय रहने की संभावना है, लेकिन इसका असर बुधवार, 5 फरवरी की शाम तक जारी रह सकता है। दिल्ली के अलावा, उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान के दिन हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है और सिस्टम पूरी तरीके से बुधवार शाम को ही दिल्ली और आसपास के इलाकों से आगे बढ़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News