storm and rain: 19-20 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी बढ़ने की संभावना है।

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में 19 फरवरी को आंधी के साथ बारिश हो सकती है, जिससे शुष्क मौसम में कुछ राहत मिलेगी। 20 फरवरी को भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, जिसके बाद तापमान में दोबारा वृद्धि होने लगेगी। नोएडा और गाजियाबाद में आज हल्की धुंध के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि कल गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ में आसमान साफ रहेगा, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, जबकि दिल्ली से सटे इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

PunjabKesari

इन राज्यों में भी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी हल्की बारिश की संभावना है।

19-20 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। इसके अलावा, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला तेज होने की उम्मीद है।

देशभर में बदलते मौसम के कारण कई इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि कुछ राज्यों में बारिश से फसलों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News