तैयार रहिए! फिर बदलने वाला है मौसम का मूड, अगले 24 घंटे में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेगी आफत
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 09:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में मानसून अभी विदा लेने को तैयार नहीं है। पिछले कुछ दिनों से लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर बड़ा अपडेट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम पलटेगा और कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
उमस के बाद मिलेगी राहत
पिछले तीन-चार दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। गर्मी और उमस ने लोगों को काफी परेशान किया लेकिन अब मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान राहत लेकर आया है। शनिवार रात को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई और अब आने वाले दिनों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
IMD ने 7 सितंबर के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 सितंबर को भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर शामिल हैं।
लोगों और किसानों के लिए सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान घरों से बाहर न निकलें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयार फसलों और अनाज को सुरक्षित स्थानों पर रख लें ताकि बारिश से नुकसान न हो।